जिओ के नेटवर्क ने दिया धोखा: सुबह से बंद हुए मोबाइल, परेशान हुए उपभोक्ता

जबलपुर, यशभारत। रिलायंस जिओ यूजर को बुधवार की सुबह से परेशान होना पड़ा। उपभोक्ताओं के मोबाइल से अचानक जिओ नेटवर्क गायब हो गए, सुबह से दोपहर तक उपभोक्ता कॉल कर और मोबाइल का डाटा चालू करते रहे परंतु जिओ का नेटवर्क धोखा दे गया। किसी भी उपभोक्ता के मोबाइल में जिओ के नेटवर्क नहीं आए।
रिलायंस जिओ उपभोक्ता बुधवार की सुबह अपना मोबाइल हाथ में लिए हुए उस वक्त परेशान हुए जब उनके फोन से किसी को कॉल नहीं लग रहे थे। यह स्थिति जबलपुर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र और अन्य जिलों में भी देखने को मिली।
केस-1
सिहोरा निवासी प्रभात प्यासी ने बताया कि जिओ नेटवर्क ने धोखा दिया सुबह से मोबाइल में नेटवर्क दिख रहा था लेकिन किसी को कॉल नहीं लगा। पहले सोचा कि घर के अंदर नेटवर्क नहीं आने के कारण कॉल नहीं लग नहीं होंगे लेकिन बाजार में जाकर भी चैक किया तो वहां भी मोबाइल से फोन नहीं लगे।
केस-2
सिहोरा निवासी प्रशांत पाण्डे घर से जबलपुर के लिए टे्रन से निकला एक काम से घर के जिओ नंबर में फोन लगाया लेकिन मोबाइल से फोन नहीं लगा। सिम को दो से तीन बार निकालकर लगाई, फोन को बंद करके चालू किया मगर फिर भी मोबाइल से कॉल नहीं लगे।
केस-3
पड़वार बरेला निवासी अमित तिवारी जिओ नेटवर्क की वजह से परेशानी हुई है। बुधवार की सुबह डॉक्टर के यहां नंबर लगाना था लेकिन मोबाइल से डॉक्टर का नंबर नहीं लग रहा था। नेटवर्क परेशानी के कारण गांव में दोस्त के मोबाइल से फोन कर डॉक्टर का नंबर लगाया।
केस-4
शास्त्री नगर गढ़ो मेडिकल निवासी प्रमोद तिवारी मेरे फोन से बेटी का ऑनलाइन वर्क होता है इसी से वह ऑनलाइन क्लास ज्वाइन करती है परंतु जिओ नेटवर्क नहीं होने से उसका ऑनलाइन वर्क पूरा नहीं हो पाया और न ही बेटी ऑनलाइन क्लास ज्वाइन कर पाई।