जाली से ढके कुआं में मिली कबाड़ी की लाश: दो दिन पहले घर से गायब हुआ था
परिजनों ने कहा बीमार था, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजते हुए शुरू की जांच

जबलपुर, यशभारत।
हनुमानताल के चौपड़ा कुआं क्षेत्र में आज सुबह उस वक्त हड़कंप की स्थिति बन गई जब कुआं में एक युवक का शव उतारते हुए लोगों ने देखा। क्षेत्रीय लोगों ने इसकी जानकारी प्रेमसागर चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कुआं से बाहर निकलवाते हुए मामले को जांच में लिया।

प्रेमसागर चौकी पुलिस के अनुसार आज सुबह चौपड़ा कुआं क्षेत्र के लोगों ने सूचना दी कि कुआंं में एक अज्ञात युवक की लाश पड़ी हुई है जो महक रही है। सूचना पर मौके पर जाकर लाश को कुआं से बाहर निकलवाते हुए जांच पड़ताल की गई तो मृतक क्षेत्र कर रहने वाला गोलू उर्फ मोहम्मद रफीक निकला। मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी पहुंचाई गई तो मौके पर पहुंचे बड़े भाई मोहम्मद जाहिद ने बताया कि मृतक छोटा भाई शनिवार की सुबह से घर से गायब था। जिसकी तालाश रिश्तेदारों व परिचितों के यहां की गई थी पर उसका कहीं पता नहीं चला।
कबाड़ी का काम करता था मृतक
मृतक के बड़े भाई मोहम्मद जाहिद ने पुलिस को बताया कि उसका छोटा भाई कबाड़ी का काम करता था और कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। शनिवार की सुबह छोटा भाई बगैर घर से निकला था, घर के लोगों ने उससे जाते वक्त जानकारी भी ली थी की कहां जा रहे हो इस पर जवाब का था अभी आता हूं। लेकिन दो दिन तक वह घर नहीं लौटा।
हत्या या आत्महत्या पुलिस जांच में जुटी
प्रेम सागर चौकी पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए मर्ग को जांच में लिया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच पड़ताल में पूरा मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। परंतु जाली से बंद कुआं में कूदकर कैसे कोई जान दे सकता है पुलिस ने इस बिंदु पर जांच कर रही है। क्षेत्र के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से पुलिस पता करने में जुटी है कि मृतक कुआं के पास खुद पहुंचा या फिर उसे कोई छोड़कर गया।