जालसाजी :आर्मी ऑफिसर बनकर युवक को लगाया 80 हजार का चूना

जबलपुर यश भारत। बेलबाग के बाई का बगीचा निवासी एक युवक को जालसाज ने खुद को आर्मी अफसर बताते हुए 80 हजार रुपए का चूना लगा दिया। जब तक युवक को पूरा खेल समझ आता तब तक उस जालसाज ने अपना नंबर ही बंद कर लिया। युवक ने थाने पहुंचकर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कराया है।
पुलिस ने बताया कि बाई का बगीचा गली नंबर 4 में रहने वाले विकास दुबे ने रिपोर्ट दर्ज कराई, कि कुछ दिनों पूर्व उसने फेसबुक पर एक आई-20 कार बेचने का विज्ञापन .देखा। उसने दिए हुए नंबर पर कॉल किया तो सामने वाले ने खुद को आर्मी ऑफिसर बताते हुए कहा, कि उसका ट्रांसफर हो गया है; इसलिए जल्द से जल्द उसे अपनी कार बेचना है। कथित सेना के अधिकारी कार के रेट भी काफी कम बताए, जिससे विकास लालच में आ गया और बिना कुछ सोचे तीन बार में उसे 30-30 और 20 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए और जब दोबारा कॉल किया तो नंबर बंद आया जिसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की है पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है|