देशमध्य प्रदेशराज्य

जारी है बारिश का कहर:उत्तराखंड में 5 लोगों की मौत, उफान में बह गया नदी का पुल; केरल में खोले गए बांध के गेट

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

देशभर में बारिश का कहर जारी है। उत्तराखंड से लेकर केरल तक भारी बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ और भूस्खलन के चलते कई लोगों की जिंदगी खतरे में आ गई है। इसी बीच उत्तराखंड के बद्रीनाथ नेशनल हाईवे से एक वीडियो सामने आया है।

सोमवार शाम हाईवे के पास उफनते लामबगड़ नाले में फंसी एक कार को क्रेन की मदद से निकाला गया। कार में यात्री भी सवार थे। भूस्खलन के चलते कार नाले में पत्थरों की वजह से फंस गई थी। बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन ने इसका रेस्क्यू किया। वहीं उत्तराखंड के चंपावत में चल्थी नदी में पानी के तेज बहाव की वजह से अंडर कंस्ट्रक्शन ब्रिज गह गया।

आज भी उत्तराखंड में अलर्ट जारी
राज्य में तीन दिन से तेज बारिश हो रही है। इसमें नेपाल के तीन मजदूरों समेत पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि दो लोग घायल हुए हैं। उत्तराखंड सरकार ने मौसम ठीक होने तक चारधाम यात्रा को भी रोक दिया है। हिमालय के मंदिरों की तरफ जाने वाले वाहनों की आवाजाही भी रोक दी गई है। नैनीताल जिले के रामगढ़ गांव में बादल फटने की खबरें हैं। यहां नैनीताल झील अपने स्तर से ऊपर बह रही है। झील का पानी सड़कों पर आ गया है और घरों-इमारतों में घुस रहा है।

रिजॉर्ट में भर गया नदी का पानी
उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार ने बताया कि रामनगर-रानीखेत रूट पर लेमन ट्री रिजॉर्ट में कोसी नदी का पानी भर जाने से यहां आने-जाने का रास्ता बंद हो गया था। रिजॉर्ट में करीब 100 लोग फंसे हुए थे। सभी सुरक्षित हैं और उन्हें निकालने का काम जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button