
मध्यप्रदेश सरकार ने 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस को प्रदेशभर में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह का कार्यक्रम तैयार किया है। इसके अनुसार राज्य स्तरीय समारोह भोपाल के लाल परेड मैदान पर होगा। यहां राज्यपाल मंगुभाई पटेल सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर के मुख्य समारोह में और विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम रीवा में ध्वजारोहण करेंगे। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा छिंदवाड़ा में ध्वजारोहण करेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार सभी मंत्री, राज्यमंत्री अलग-अलग जिलों के समारोह में शामिल होंगे।
राज्य स्तरीय समारोह के अंतर्गत परेड में एनएसएस, स्काउड गाडइ व शौर्यादल शामिल नहीं किए जाएंगे। स्कूलों में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों में कक्षा 1 से 10वीं तक के बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा। सभी कार्यक्रम कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित किए जाएंगे।


