जबलपुरमध्य प्रदेश

जहां-जहां पड़े साहब के कदम, वहां सफाई कर्मियों ने दिखाया दम

रेलवे के 6 नंबर प्लेटफार्म से बाहर निकले डीआरएम, 5 नंबर प्लेटफार्म में रही गंदगी, घूमते रहे आवारा कुत्ते

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

IMG 20221104 135624

जबलपुर, यशभारत। अरे आज तो प्लेटफार्म नंबर 6 कांच की तरह चमक रहा है पुलिस एवं रेल कर्मियों की काफी भीड़ भाड़ दिख रही है लगता है रेलवे का कोई बड़े अधिकारी का आगमन हो रहा है यह बात मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 मैं खड़े यात्री आपस में चर्चा कर रहे थे कुछ देर बाद उनको यह जानकारी प्राप्त हुई की निरीक्षण के बाद डीआरएम विवेक शील इस प्लेटफार्म  पर परख इंस्पेक्शन कार से आ रहे हैं इसलिए वह रास्ता कांच की तरह चमकाया जा रहा है  डीआरएम इंस्पेक्शन कार से जीएम के साथ इटारसी की ओर गए हुए थे जहां से वह निरीक्षण करने के बाद गत शाम को जबलपुर वापस हुए थे उल्लेखनीय है कि रेलवे के किसी बड़े अधिकारी के आने की सूचना मिलने के बाद ही रेलवे प्रशासन प्लेटफार्म पर साफ-सफाई में लग जाता है। जिस दिन अधिकारी पहुंचते हैं, उस दिन स्टेशन परिसर साफ-सुथरा और चमकता हुआ नजर आता है। अधिकारियों के जाने के बाद फिर वही हाल हो जाता है इधर प्लेटफार्म नंबर 6 के मेन गेट से लेकर जहां पर साहब की कार खड़ी थी वहां पर मशीन द्वारा सफाई कर्मियों द्वारा ऐसी घिसाई की जा रही थी कि साहब के जूते भी गंदे ना वहीं दूसरी तरफ प्लेटफार्म नंबर 5 में फैली जगह-जगह गंदगी एवं आवारा कुत्तों की फौज जगह-जगह घूम रही थी जहां पर किसी का ध्यान आकृष्ट नहीं हो रहा था जानकारों के अनुसार अधिकारी निरीक्षण के लिए आते हैं तो  सफाई कर्मचारियों को अधिकारियों के आगे चलने के निर्देश देते हैं और जहां पर भी गंदगी दिखती है तो वह अधिकारियों से पहले ही उसे साफ कर देते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button