जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
जहरीली शराब तस्करी :ग्राहक को कर रहा था सप्लाई ;पहुंच गई पुलिस

जबलपुर यश भारत| रांझी थाना अंतर्गत दरमियानी रात पुलिस ने एक शराब तस्कर को दबोच लिया जो खुलेआम जहरीली शराब बेच रहा था पूरा मामला बापू नगर का है |आरोपी ग्राहक को जहरीली शराब सप्लाई करने जा रहा था लेकिन सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया |
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताएं सूचना मिली थी बापू नगर में एक व्यक्ति को पी में रखे हुए जहरीली शराब ग्राहक को सप्लाई करने जा रहा है जिसके बाद घेराबंदी कर आरोपी कपिल वर्मा निवासी बापूनगर दबोचा गया जिसकी तलाशी लेने पर 5 लीटर जहरीली कच्ची शराब पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है पुलिस को शक है कि आरोपी गैंग बनाकर लंबे समय से इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहा है|