जस्ट डायल से कॉल कर ऑनलाइन खाते से पार किए 83 हजार रुपए : सायबर क्राइम में शिकायत

जबलपुर, यशभारत। मदनमहल थाना अंतर्गत ऑनलाइन ठगी का एक सनसनीखेज मामला प्रकश में आया है। जिसमें जस्ट डॉयल बेससाइड से एक डॉक्टर का नंबर खोज रहा था, लेकिन नंबर मिलने के बाद कॉल रिसीव नहीं हुआ और एक नंबर से जस्ट डायल की तरफ से कॉल आया और लिंक सेंट की और रुपए जमा किए। जिसके बाद बैंक खाते से 83 हजार रुपए उड़ गए। जिसकी शिकायत पीडि़त ने सायबर क्राइम को की है। पुलिस ने मामला जांच में लेते हुए आरोपियों की तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार जितेश कुमार कुंदनानी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अपने पिता को दिखाने के लिए जस्ट डायल बेबसाइड से डॉक्टर हर्ष सक्सेना का नंबर खोज रहा था। साइड में नंबर मिलने के बाद डॉक्टर को कॉल किया। लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। थोड़ी देर बाद जस्ट डायल से कॉल आया कि एक लिंक सेंट कर रहे है, जिसमें मरीज की जानकारी भरने को कहा गया। उसके बाद पीडि़त ने जानकारी भरकर रुपये जमा भी किए। लेकिन उसके बाद 6 जुलाई 2022 तक यूनियन बैंक ब्रांच सिविक सेंटर के खाते से लगातार ऑनलाइन पैसों का ट्रांजेक्सन हो रहा था। जिसमें अभी तक कुल 83 हजार 5 सौ 93 रुपये निकले जा चुके है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला जांच में लिया है।