जबलपुरमध्य प्रदेश
जश्र के लिए 300 रुपये ना देना टेंट व्यवसाई को पड़ा भारी : चाकू से गोदकर आरोपी फरार

जबलपुर, यशभारत। नववर्ष का जश्र मनाने के लिए कोतवाली की ग्रीनसिटी में टेंट व्यवसाई से गालीगलौच कर आरोपी ने 300 रुपयों की डिमांड की। जब पीडि़त ने रुपये देने से मना किया तो चाकू से ताबड़तोड़ वार कर लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपी को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि वीरेन्द्र विश्वकर्मा 45 वर्ष निवासी ग्रीनसिटी रोड माढ़ोताल ने बताया कि वह टेण्ट हाउस का संचालन करता है । देर रात उसके साथ काम करने वाले गोलू चौधरी ने दमोहनाका प्रताप धर्मकांटा के पास बुलाया जहां वह जाकर बातचीत करने लगा। लेकिन उसी दौरान गाली गलौज करते हुये आरोपी तीन सौ रुपयों की मांग करने लगा। उसने रुपये देने से मना किया तो चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया।