जल्लाद मामा गिरफ्तार : कुल्हाड़ी से हमला कर भांजे को उतार दिया मौत के घाट
अधारताल के पन्नी मोहल्ला में वारदात से क्षेत्र में हड़कंप

जबलपुर, यशभारत। अधारताल के पन्नी मोहल्ला में जल्लाद मामा ने पुराने विवाद के चलते अपने भांजे की कुल्हाड़ी से काटकर नृशंस हत्या कर दी। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए भेजते हुए मर्ग कामय किया। पड़ताल के दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर हैवान बने मामा को दबोच लिया है। जिससे पूछताछ जारी है।
अधारताल थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने बताया कि शनिवार की रात सूचना मिली कि पन्नी मोहल्ला में 22 वर्षीय दुर्गेश की हत्या कर दी गई है। मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो पता चला कि दुर्गेश का विवाद अपने मामा अशोक कोल से चल रहा था। विवाद के चलते दोनों की रात करीब 9 बजे चौराहे पर बहस हुई जिसके बाद मामा अशोक कोल उम्र 30 वर्ष घर से कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा और भांजे दुर्गेश पर कई वार कर दिए। घटना में भंाजा लहुलूहान हालात में नीचे गिर गया और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
हत्या के बाद आया होश
भांजे को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी मामा मौके से फरार हो गया। लेकिन मुस्तैद अधारताल पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है। बताया जाता है कि जब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तो उसे अपनी करनी पर पछतावा हो रहा था। उसका कहना था कि उसे हत्या नहीं करनी थी, बल्कि समझा देना था। लेकिन क्रोध और जुनून के आवेश में वह वारदात कर बैठा। तो वहीं, लाडले की मौत के बाद परिजनों के हाल बेहाल है।