जल्द शुरू हो ग्लोबल स्किल पार्क का काम उच्च शिक्षा मंत्री के सामने विधायक अशोक रोहाणी ने रखी माग
जबलपुर यश भारत। उच्च शिक्षा आयुष और तकनीकी शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के नगर आगमन के दौरान केंट विधायक अशोक रोहाणी ने जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रस्तावित ग्लोबल स्किल पार्क एवं आई टी पार्क का निर्माण जल्द शुरू करने की मांग की है। इसको लेकर उन्होंने एक पत्र भी मंत्री को दिया है। इस दौरान सांसद आशीष दुबे भी मौजूद रहे। जबलपुर इंजीनियरिंग महाविद्यालय, जबलपुर महाकौशल मध्य क्षेत्र का सबसे पुराना 1947 में स्थापित इंजीनियरिंग महाविद्यालय है, जो अपने गौरवशाली 75 वर्ष पूर्ण कर चुका है। महाविद्यालय में वर्तमान में 3500 छात्र अध्यनरत है एवं इन छात्रों को एडवांस टेक्नोलॉजी के उपकरणों तथा नवीनतम प्रयोगशालाओं एवं साफ्टवेयर से प्रशिक्षण दिलाने हेतु ग्लोबल स्किल पार्क एवं आई टी पार्क की महाविद्यालय में स्थापित किया जाना छात्रहित में होगा। महाविद्यालय के पास ग्लोबल स्किल पार्क हेतु 20-25 एकड़ जमीन एवं आई टी पार्क हेतु 7-8 एकड़ जमीन परिसर के अन्दर अलग-अलग स्थानों पर उपलब्ध है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा जबलपुर इंजीनियरिंग महाविद्यालय, जबलपुर में ग्लोबल स्किल पार्क एवं आई टी पार्क स्थापित किये जाने की घोषणा की गई है। जिसका निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर विधायक अशोक रोहाणी द्वारा प्रयास किया जा रहा है और उनके प्रयासों से ही प्रदेश शासन द्वारा यह घोषणा की गई थी। अब उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इन सेंटरों का निर्माण शुरू होगा जिसका फायदा जबलपुर को मिलेगा।
ट्रैफिक व्यवस्था और डेंगू को लेकर बैठक
कैंट विधानसभा अंतर्गत आने वाले रांझी और सदर क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर नगर निगम ट्रैफिक पुलिस और कैंटोनमेंट बोर्ड के अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय विधायक अशोक रोहाणी की एक बैठक सर्किट हाउस में आयोजित की गई है। जो शाम 4 बजे से शुरू होगी जहां क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को लेकर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही रांझी क्षेत्र से सामने आ रहे डेंगू के मामलों को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के अधिकारियों के साथ भी एक बैठक क्षेत्रीय विधायक लेने जा रहे हैं। जो सर्किट हाउस में शाम 5 बजे से शुरू होगी जहां डेंगू के रोकथाम और उपचार को लेकर आवश्यक दशा निर्देश दिए जाएंगे।