जलप्लावन के लिए निगम ने बनाया प्लान: कमिश्नर ने अफसरों से कहा जलभराव के क्षेत्रों को चिन्हित करो

यशभारत संवाददाता, जबलपुर। मानसून आगमन के दृष्टि को देखते हुए निगमायुक्त संदीप जीआर. ने शहर के सभी नाला नालियों एवं कंजरवेंसियों की सफाई कराने का कार्य प्रारंभ करा दिया है। उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में सम्मानीय नागरिकों को जलप्लावन से राहत मिले और कहीं पर भी जल भराव की स्थिति निर्मित न हो इसके लिए उन्होंने अभी से प्रयास शुरू कर दिये हैं। आज इस संबंध में स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि मानसून आगमन के पूर्व जलभराव वाले सभी चिन्हित संवेदनशील क्षेत्रों के नाला नालियों एवं कंजरवेंसियों के अलावा शहर के सभी बड़े एवं छोटे नालों को भी बेहतर ढंग से सफाई करायें ताकि बर्षाऋतु के समय आम लोगों को जलप्लावन की समस्या से सामना न करना पड़े।
निगमायुक्त श्री संदीप जी.आर. ने बताया कि कोरोना संकटकाल में सभी अधिकारी कर्मचारी शासन द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार लाएँ तथा विशेषकर नाला नालियों एवं कंजरवेंसियों की सफाई बेहतर ढंग से कराएँ। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सख्त लहजे में उक्त निर्देश देते हुए यह भी कहा कि घर-घर से कचरा एकत्रीकरण करने की प्रक्रिया को भी और अधिक प्रभावी बनाएँ इसके लिए स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला सुबह 06:00 बजे से क्षेत्रों का भ्रमण करें और अपने-अपने क्षेत्रों की कचरा गाड़ियों की उपस्थिति चेक करने के साथ-साथ कचरा गाड़ी कितने घरों से कचरा एकत्र किया उसकी मॉनेटरिंग करें। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था को 100 प्रतिशत प्रभावी बनाकर शहर को साफ, स्वच्छ शहर का दर्जा दिलाने के लिए आप सभी एक जुट होकर कार्य करें।