जर्जर क्वाटरों पर कर्मचारियों की जान मुसीबत में: पानी निकासी और गंदगी से परेशान बरगी हिल्स क्वाटर में रहने वाले

जबलपुर, यशभारत। बरगी हिल्स क्वाटर में रहने वाले कर्मचारियों की जान मुसीबत में है। दरअसल जर्जर क्वाटरों की वजह से यहां रहने वाले कर्मचारी भयभीत है। इसके अलावा पानी निकासी और गंदगी की वजह से भी कर्मचारी परेशान है।
लघु वेतन कर्मचारी संघ के विभागीय अध्यक्ष वैद्यनाथन अय्यर ने बताया कि बरगी हिल्स में जर्जर क्वार्टरों के लिए एवं यहां पर जल निकासी व्यवस्था एवं पूरी सफाई व्यवस्था चरमरा गई है यहां पर कोई अधिकारी देखने नहीं आ रहा है और कोई भी सफाई व्यवस्था नहीं है कार्यपालन यंत्री रानी अवंती बाई सागर परियोजना संभाग क्रमांक 2 को भी ज्ञापन सौंपने के बाद भी कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही है। कर्मचारियों के जितने भी क्वार्टर बने हैं, वह जर्जर हो गए हैं। बारिश का पानी छत से टपक रहा है। जोरदार बारिश होने से कमरों में पानी भर रहा है। दीवारों में सीड़न आ गई है। बादल की गरज के साथ मकान की दीवारों से मिट्टी गिरने रही है। दरवाजे क्षतिग्रस्त गए हैं। मकानों की पुताई न होने दीवारो में काई लग गई है। अब मकान कभी भी गिर कर सकते हैं। कर्मचारियों ने कई बार आवेदन देकर वरिष्ठ अधिकारियों को आवेदन देकर जर्जर क्वार्टरों को सुधारने की मांग की, लेकिन अभी तक मरम्मत नहीं कराई गई है। क्वार्टरों में जरा टूटफूट होने पर तुरंत मरम्मत का कार्य शुरू हो जाता है, लेकिन कर्मचारियों क्वार्टर पूरी तरह जर्जर हो गए हैं उनकी देखरेख नहीं की जा रही है।
