देशमध्य प्रदेशराज्य
जम्मू में सुंजवां आर्मी कैंप के पास आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़, एक जवान शहीद, 5 घायल

जम्मू-कश्मीर के सुंजवां आर्मी कैंप के पास शुक्रवार सुबह 4 बजे से सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। एनकाउंटर में एक जवान शहीद हो गया है, जबकि 5 जवान घायल हो गए हैं। जम्मू-कश्मीर के ADG मुकेश सिंह ने बताया कि यहां कुछ आतंकियों के घरों में छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद एनकाउंटर शुरू हुआ। सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी भी जारी है।
यह एनकाउंटर प्रधानमंत्री के दौरे से ठीक दो दिन पहले हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल को पंजायती राज दिवस के मौके पर जम्मू पहुंचने वाले हैं। कश्मीर में पिछले एक हफ्ते में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर का यह तीसरा मामला है। इससे पहले, कुलगाम और अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था।