जमीन बटवारे की बात पर छोटे भाई ने बडे भाई की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या : बिलखता रह गया परिवार
सिवनी यश भारत-जिले के बरघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत केसलई ग्राम में जमीनी विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार पिता की 5 एकड़ जमीन का बटवारा न करने की बात को लेकर छोटे भाई कमान सिंह ककोडिया उम्र 26 वर्ष और उसके बड़े भाई अमान सिंह ककोडिया उम्र 30 वर्ष के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा था।
आज दोपहर छोटे भाई ने बड़े भाई से कहा कि पिता देवी सिंह की जमीन का बटवारा कर लो। लेकिन बड़े ने जमीन बटवारा करने से मना कर दिया। जिसके बाद दोनों भाइयों के बीच विवाद होने लगा। झगड़ा इतना बड़ा की छोटे कमान सिंह ने बड़े भाई अमान सिंह की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी लोगो ने बरघाट पुलिस दी। जिसके बाद पुलिस मौके पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही मृतक के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बरघाट थाना प्रभारी मोहनीश बेस ने बताया कि जमीन के बटवारे की बात को लेकर 2 सगे भाइयों में झगड़ा हो गया। और छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर कुल्हाड़ी मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।