जबलपुरमध्य प्रदेश
जब शराबी को देख हैरत में पड़ी अधारताल पुलिस : नशे में था चूर, आसमान से कर रहा था बातें

जबलपुर, यशभारत। अधारताल पुलिस ने दरमियानी रात गश्त के दौरान नशे में धुत्त होकर उत्पात मचा रहे एक युवक को दबोच लिया। युवक इस कदर नशे में चूर था कि हाथ में मोबाइल नहीं और सीधे आसमान से बात कर रहा था, यह देख पुलिस जवान भी हैरत में पड़ गए।
पुलिस ने बताया कि गश्त के दौरान कंचनपुर में दारु के नशे में झूमकर पूरे मोहल्ले में गाली गलौच कर प्रताडि़त कर रहे युवक अंकित वर्मा उम्र 29 वर्ष कंचनपुर को थाने लेकर आए। युवक अजीबो-गरीब हरकतें कर रहा था और शांति भंग कर रहा था। जिसे समझाइश देकर कार्रवाई की गई।