जबलपुर
जब महिला अफसर ने थामा माइक: लोग घर में रहे क्योंकि कोरोना से लड़कर जीतना है

यशभारत संवाददाता, जबलपुर। कोरोना संक्रमण से लोग बचे इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी अपने-अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं। ऐसी एक महिला अफसर भी दिन-रात अपनी ड्यूटी का निर्वाहन कर लोगों से घर में रहने की अपील कर रही है। रांझी एसडीएम दिव्या अवस्थी ने आज अपने हाथों में माइक लेकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर कोरोना से जीतना है तो सभी को घर में रहना होगा।
रांझी एसडीएम दिव्या अवस्थी और सीएसपी रांझी ने अपने टीम के साथ आज चम्पानगर मानेगांव कंटेनमेंट जोन का भ्रमण व अनाउंसमेंट मार्च कर लोगों को घर मे ही रहने की समझाइश दी। एसडीएम ने बताया कि उक्त क्षेत्र में 45 लोगों के पॉजिटिव होने से कन्टेनमेंट जोन बनाया गया है।