जब कुंडम के 5 हजार मोबाइल का चला गया नेटवर्क : चोरों ने मोबाइल टावरों से कर दी बैटरी पार, परेशान हुए लोग

जबलपुर, यशभारत। एक शातिर चोर ने कुंडम के करीब 5 हजार ग्रामीणों के मोबाइल ठप्प कर दिए। दरअसल चोर ने मोबाइल टावर की बैटरी चोरी कर ली। परेशान ग्रामीणों ने कंपनी में मोबाइल का टावर न मिलने की शिकायत की, तब कंपनी को इसकी जानकारी हुई। कंपनी की ओर से कुंडम थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
कुंडम थाने में चौरई निवासी अवधेश कुमार लोधी ने पुलिस को बताया कि वह रिलायंस जियो कंपनी में टेक्नीशियन है। उसके पास जियो के 13 टावर की जिम्मेदारी है। उसकी देखरेख व रखरखाव करता है। 24 जुलाई को वह गुबरहट में काम कर रहा था। तभी ओएमसीआर एक्जक्यूटिव गौरव गुप्ता ने जबलपुर से कॉल कर बताया कि झुंड की साईड में टावर सिग्नल डाउन होने की शिकायत आ रही है।
ताला तोड़कर बैटरी चोरी
झुंझ की साईट डाउन होने का पता लगाने वह कुबरहट से ददरगांव टावर देखने पहुंचा। वहां मेन गेट का ताला टूटा था। टावर में चढ़कर देखा तो ओडीसी का भी ताला टूटा था। गेट खोलकर चोर तीनों बैटरी ले जा चुके थे। तीनों बैटरी की कीमत लगभग 55 हजार रुपए थी। इसी की वजह से टावर बंद पड़ा था और क्षेत्र के लगभग पांच हजार लोगों के मोबाइल का सिग्नल गायब था। पता करने के बावजूद भी जब बैटरी के बारे में पता नहीं लगा, तब वह शिकायत करने पहुंचा था।