जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर हॉस्पिटल के सफल 31 वर्ष : समर्पित भाव से सेवा में जुटी 63 डॉक्टरों की टीम

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर (यशभारत)। जबलपुर के लिए गौरव की बात है कि जबलपुर हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर के आज 31 वर्ष सफलतापूर्वक हो गए है । अस्पताल प्रबंधन ने पूरे महाकौशल के नागरिकों का आत्मीय धन्यवाद दिया है। अस्पताल के प्रबंध निदेशक डा.राजेश धीरावाणी का कहना है कि जबलपुर उनकी जन्म भूमि है। यहीं खेलकूद और शिक्षा लेकर बड़ा हुआ हूं। लिहाजा अपनी मातृभूमि की सेवा अपना पहला धर्म मानता हूं। यही कारण है कि आज से 6दशक पहले यहां चिकित्सा सुविधाओं का आभाव था तब इस शहर में आधुनिक तकनीक से युक्त सुविधाओं का विस्तार करने का बीड़ा उठाया। आज 63 डाक्टरों की टीम समर्पित भाव से जुटी है। प्रबंधन ने बताया कि इन 31 वर्षों में जबलपुर के साथ-साथ समस्त महाकौशल के नागरिकों के लिए जबलपुर हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर ने बेहतर डॉक्टरों की टीम एवं संस्थान से जुड़े सभी सदस्यों के द्वारा बेहतर सुविधाओं के साथ-साथ बेहतर इलाज ने सभी वर्ग के लोगों का विश्वास और स्नेह अर्जित करने में सफलता प्राप्त की है। सभी बीमारियों से ग्रसित लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हुआ है। बेहतर चिकित्सा प्रबंधन के कारण अस्पताल के प्रबंध निदेशक डा.राजेश धीरावाणी राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित हो चुके हैं। बताया कि जबलपुर संस्कारधानी में जबलपुर हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर खोलने से स्वास्थ्य सेवाओं को नए पंख लगे हैं। जिसमें नई नई मशीनरी एवं टेक्नोलॉजी के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई है बेहतर इलाज के उपरांत स्वस्थ हुए मरीजों द्वारा अस्पताल प्रबंधन एवं डॉक्टरों के प्रति खुशी आभार जताया है।जबलपुर हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर प्रबंधन द्वारा भी महाकौशल विंध्य और मध्य भारत के नर्मदा अंचल के सभी सम्मानीय नागरिकों का उनके विश्वास एवं सहयोग के बदले अच्छे से अच्छी सेवा के लिए प्रतिबद्धता जताई है।

Also Read: एमपी पंचायत चुनाव 2022 को लेकर बड़ी खबर, इस समय तक होगा मतदान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button