*जबलपुर स्मार्ट सिटी के कार्यो की उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में की गई सराहना

*देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मुख्यातिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में
*कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, निगमायुक्त श्री संदीप जी.आर. और सी.ई.ओ. श्रीमती निधि सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में 3 दिन और 75 घंटे में तैयार पार्क का लखनऊ में हुआ प्रदर्शन*
*लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम न्यू अर्बन इंडिया कॉन्क्लेव एक्सपो, में*
*विकसित पार्क के लिए जबलपुर स्मार्ट सिटी को मिली राष्ट्रीय स्तर पर पहचान*
जबलपुर। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीन दिवसीय न्यू अर्बन इंडिया कॉन्क्लेव और एक्सपो का उद्घाटन किया गया। यहां पर उन्होंने आधुनिक आवासीय तकनीकों पर प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। प्रदर्शनी आजादी के अमृत महोत्सव में 75 साल की उपलब्धियां और देश के नए संकल्पों को भलीभांति प्रदर्शित करती हैं। इस अवसर पर देश के कोने कोने से सम्मानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, गणमान्यजन भी शामिल थे। जहाॅं पर जबलपुर स्मार्ट सिटी द्वारा कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा, निगमायुक्त श्री संदीप जी.आर. और सी.ई.ओ. श्रीमती निधि सिंह राजपूत के निर्देशानुसार तथा मार्गदर्शन में 3 दिन और 75 घंटे में विकसित पार्क की उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित समारोह में खूब सराहना मिली और पार्क के प्रदर्शन के दौरान जबलपुर स्मार्ट सिटी के इस कार्य को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली।
इस संबंध में सी.ई.ओ. श्रीमती निधि सिंह राजपूत ने बताया कि जबलपुर स्मार्ट सिटी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75 घंटो में विकसित किए गए तीन महत्त्वपूर्ण स्थान, विकास नगर पार्क, कल्चरल स्ट्रीट एवम् मनमोहन नगर पार्क जहां किड्स वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है उसे इस राष्ट्रीय स्तर की कॉन्क्लेव में प्रदर्शित किया गया । जैसा कि पूर्व से ही ज्ञातव्य है कि जबलपुर स्मार्ट सिटी द्वारा पूरे उत्साह से आजादी के अमृत महोत्सव में भाग लिए गया था एवम देश के केवल 22 स्मार्ट सिटी में जबलपुर को अपने पूर्व के किए गए प्रयासों को देखते हुए 75 घंटे के प्लेस मेकिंग ट्रांसफॉर्मेशन के लिए चुना गया था। जबलपुर स्मार्ट सिटी द्वारा अपने अच्छे प्रदर्शन को दोहराते हुए आजादी के अमृत महोत्सव में 75 घंटे में जिस तरह से शहर के तीन स्थान, विकास नगर पार्क जो पूर्व में कई सुविधाओं से वंचित था उसे लगातार 75 घंटे जनसहयोग से पार्क का पूरी तरह कायापलट कर दिया गया । उसी तरह मनमोहन नगर में जो बच्चो के लिए वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया उसमे अत्याधुनिक सुविधाएं , बच्चो के खेलने के झूले , आकर्षक पेंटिंग , लैक्टेशन रूम आदि विकसित किए गए को सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे है । जबलपुर को कल्चरल स्ट्रीट को भी पूरी तरह से आकर्षक रंग रोगन करके बच्चो के खेलने के लूडो, सांप सीढी , आदि विकसित कर आकर्षक बना दिया गया । इन सभी प्लेस मेकिंग इंटरवेंशन का परिणाम आज दिखने मिला जब मिनिस्ट्री द्वारा आयोजित न्यू अर्बन इंडिया कॉन्क्लेव एक्सपो, जिसमे देश भर के इस तरह के प्लेस मेकिंग इंटरवेंशन को शामिल किया गया था वहां जबलपुर ने भी अपने प्रयासों को सभी को दिखाया गया एवम उत्कृष्ट प्रयासों की श्रेणी में सराहना प्राप्त हुई ।