*जबलपुर स्टेशन में खतरे के बजे चार सायरन* *रेलवे लाइन पार करते समय मवेशी व दो युवक टावर बैगन से टकराए*
*
*भिटौनी व विक्रमपुर स्टेशन के बीच हादसा*
जबलपुर यशभारत।
आज दोपहर जबलपुर रेल मंडल के भिटोनी विक्रमपुर के बीच एक टावर बैंगन से मवेशियों एवं रेलवे लाइन पार कर रहे दो लोगों से टकरा गई उक्त घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना होते ही जबलपुर रेलवे स्टेशन में चार सायरन बजे जिससे रेलवे अधिकारी हरकत में आए और राहत गाड़ी में दल-बल सहित मौके पर पहुंचे। उक्त घटना की जानकारी चलते ही ग्रामीणों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई और कुछ ही देर में मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। उल्लेखनीय है कि यह रेलवे ने अपनी कर्मचारियों और अधिकारियों की आपातकालीन तैयारियों की वास्तविकता से रूबरू होने मॉकड्रिल का आयोजन किया गया था।जिसमें मवेशी और दो व्यक्ति टकराने को लेकर उक्त मॉक ड्रिल की गई।
घटना दोपहर 12.40 में भिटौनी और विक्रमपुर के बीच रेलवे फाटक के पास घटी। घटना की सूचना कंट्रोल रूम मिलते ही और इमरजेंसी सायरन बजाकर सभी आपातकालीन अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्क किया गया। सायरन की आवाज सुनकर विभिन्न विभागों के सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी तत्काल रेलवे स्टेशन मौके के लिए रवाना हुए। मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारीयों द्वारा मॉकड्रिल घोषित किया गया। मॉकड्रिल घोषित होने के पूर्व ही स्टेशनों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों एवं सुरक्षा बल की टीम ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर मुस्तैदी एवं सतर्कता का परिचय दिया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मॉकड्रिल का आयोजन रेलवे द्वारा समय-समय पर किया जाता है ताकि ब्रेकडाउन स्टाफ, दुर्घटना राहत ट्रेन के सभी विभाग के स्टाफ, चिकित्सा विभाग, कंट्रोल रूम के स्टाफ को दुर्घटना या कोई अन्य विषम परिस्थितियों में तत्परतापूर्वक कार्य करने का अभ्यास होता रहे। रेल संरक्षा विभाग द्वारा आपातकालीन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सतर्कता की जांच के लिए उक्त फाटक पर मॉकड्रिल का आयोजन सहित किया गया।