जबलपुर स्टेशन पर यात्री के बैग से मिले 30 लाख रुपए : मुंबई जाने के लिए पकड़ रहा था ट्रेन
हवाला कारोबार से जुड़े हो सकते है तार, जांच जारी


जबलपुर, यशभारत। जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफ ार्म नंबर 1 पर उस समय हड़कंप मच गया जब कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति के पास से जीआरपी ने 30 लाख रुपए नगद जब्त किए है। कार्रवाई के बाद इसकी सूचना आयकर विभाग की अनुसंधान विंग को दे दी गई है। पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ जारी है।
जीआरपी सुनील कुमार नेमा ने बताया कि नागराज पिल्ले नामक के व्यक्ति से जीआरपी ने 30 लाख रुपए नगद जब्त किए हैं। नागपाल हावड़ा-मुंबई मेल से मुंबई जाने के लिए स्टेशन पर आया था, उसके पास श्रीधाम से मुंबई जाने का यात्रा टिकट भी मिला है। जब्त रकम तुलाराम चौक के समीप इलेक्ट्रॉनिक्स-खिलौना व्यापार से जुड़े पंजू गोस्वामी नामक व्यवसाई की होना बताया जा रहा है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि मामला हवाला कारोबार से जुड़ा हुआ हो सकता है। मामले की जांच जारी है।
बैग की तलाशी में मिले 30 लाख रुपए
जीआरपी ने बैग की तलाशी ली तो उसमें 500-500 नोट की गड्डियां मिली। आरोपी नागराज पिल्ले को बैग के साथ जीआरपी थाने लाया गया। वहां वह पैसों के संबंध में कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। गिनती में पूरी रकम 30 लाख रुपए निकली। आरोपी के पास मुंबई जाने की यात्रा का टिकट था।
पंजू गोस्वामी के यहां करता है काम
जीआरपी की पूछताछ में आरोपी नागराज ने बताया कि वह तुलाराम चोक में इलेक्ट्रॉनिक्स-खिलौना व्यापार से जुड़े पंजू गोस्वामी के यहां काम करता है। उसे 8 हजार रुपए महीने मिलता है। वहीं मुम्बई ट्रिप का अलग से एक हजार रुपए मिलता है। ट्रेन के टिकट से लेकर वापसी और बीच के भोजन का खचाज़् भी मिलता है। पंजू हवाला का बड़ा खिलाड़ी है और पूवज़् में आयकर विभाग उसके यहां 1700 करोड़ से अधिक के लेन-देन का मामला पकड़ चुकी है।