जबलपुर से 15 वर्षीय मासूम का अपहरण : सहेली के घर गई थी, नहीं पहुंच सकी घर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

जबलपुर, यशभारत। अधारताल थाना अंतर्गत एक 15 वर्षीय मासूम घर से यह कहकर गयी थी कि वह सहेली के घर जा रही है, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंची। परिजनों ने आसपास खोजबीन की। लेकिन जब कहीं भी नाबालिग का पता नहीं चला तो थकहार कर रपट लिखाने थाने पहुंचे। पुलिस ने पीडि़त परिजनों की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर, तलाश शुरु कर दी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के महाराजपुर निवासी परिजनों ने शिकायत देते हुए बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी सहेली के घर जाने की बात कहकर दोपहर में गयी थी, लेकिन रात होने के बाद भी घर नहीं पहुंची। जिसके बाद उन्होंने बेटी की सहेलियों, सगे संबंधियो और मोहल्ले वालों ने पूछताछ की। लेकिन कहीं भी सुराग नहीं मिला। परिजनों को शक है कि उनकी बेटी को केाई शोहदा भगाकर ले गया। वहीं, प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस रेलवे स्टेशन, बस स्टाप सहित शहर के प्रमुख मार्गों के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।