जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
जबलपुर से गुजरेगी फेस्टिवल स्पेशल:रेलवे द्वारा दो नवंबर से हबीबगंज-दानापुर-हबीबगंज के बीच 3-3 ट्रिप दीवाली व छठ स्पेशल ट्रेन चलाएगी

जबलपुर। रेलवे ने दीवाली और छठ पर यूपी-बिहार के लोगों के घर लौटने की परेशानी को दूर करते हुए हबीबगंज-दानापुर-हबीबगंज स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है। ये छठ स्पेशल होगी, जो तीन-तीन ट्रिप चलेगी। ये ट्रेन जबलपुर से होकर गुजरेगी। ट्रेन में टिकट कंफर्म होने पर ही यात्रा की अनुमति होगी।
पश्चिम मध्य रेलवे ने दीवाली और छठ त्यौहार पर अतिरिक्त यात्री के दबाव को देखते हुए हबीबगंज-दानापुर-हबीबगंज के बीच तीन-तीन ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी और सतना स्टेशनों से होकर दानापुर बिहार तक जाएगी।
स्पेशल ट्रेन का ये है पूरी जानकारी
- गाड़ी संख्या 01647/01648 हबीबगंज-दानापुर-हबीबगंज सुपरफास्ट दीवाली और छठ स्पेशल ट्रेन होगी।
- गाड़ी संख्या 01647 हबीबगंज से दानापुर स्पेशल ट्रेन 02 नवंबर, 05 नवंबर व 10 नवंबर को हबीबगंज स्टेशन से दोपहर 15:30 बजे रवाना होगी।
- ये ट्रेन इटारसी शाम 17:10 बजे, पिपरिया शाम 18:13 बजे, नरसिंहपुर रात 19:43 बजे, जबलपुर 21:15 बजे, कटनी 22:50 बजे अगले दिन सतना 00:05 बजे, प्रयागराज छिवकी 03:20 बजे और सुबह 10.30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
- इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01648 दानापुर से हबीबगंज स्पेशल ट्रेन 03 नवंबर, 06 नवंबर व 11 नवंबर को दानापुर स्टेशन से रात 22:50 बजे रवाना होगी।
- ये ट्रेन अगले दिन सतना सुबह 09:00 बजे, कटनी 10:15 बजे, जबलपुर 11:45 बजे, नरसिंहपुर 13:00 बजे, पिपरिया 14:00 बजे, इटारसी 15:00 बजे और 16.35 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी।
- इस गाड़ी में 01 एसी सेकेंड श्रेणी, 02 एसी थर्ड श्रेणी, 14 स्लीपर, 04 सामान्य और 02 एसएलआर सहित कुल 23 कोच होंगे।
- इस ट्रेन को दोनों ओर इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर स्टॉपेज दिया गया है।