जबलपुर सहित प्रदेश के 410 शहरों के लिए आज ऐतिहासिक और सौगात का दिन – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान
जबलपुर संस्कारधानी के नागरिकों को भी अनेक विकास कार्यो की सौगातें मिली

नगर निगम अमृत योजना में 216.48 करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण सहित 927.70 करोड़ के विकास कार्यो का हुआ भूमिपूजन
जबलपुर स्मार्ट सिटी के 121.03 करोड़ विकास कार्यो का लोकार्पण के साथ 175.90 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यो का किया गया भूमिपूजन
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 2163 हितग्राहियों को 14.425 करोड़ के हितलाभ वितरण के साथ 1441 आवासों का गृह प्रवेश एवं 722 हितग्राहियों को अनुदान राशि प्रदान की गयी और 7.22 करोड़ रूपये की लागत के आवासों का हुआ भूमिपूजन
गरीबों के प्रति समर्पित है सरकार – प्रभारी मंत्री श्री गोपाल भार्गव
शहर के सभी पात्र हितग्राहियों को पक्के आवास की सौगात दी जायेगी – प्रभारी मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने मानस भवन में आयोजित भव्य समारोह में की घोषणा
जबलपुर। देश के 135 करोड़ जनता जनार्दन की चिंता करने वाले हमारे प्रेरणाश्रोत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी विकसित भारत के निर्माण में लगे हुए हैं। उन्होंने स्वच्छता अभियान से लेकर अद्योसंरचना एवं विकास कार्यो में सहयोग देने की दिशा में लोगों की सोच बदल दी है। उनके आव्हान से देश के प्रत्येक नागरिक जागरूक और जिम्मेदार होते जा रहे हैं। श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश में रहने वाले हर एक वर्गो के लिए जनकल्याण योजना चलाई है। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, पी.एम. स्वनिधि योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री संजीवनी, अन्य उत्सव योजना, के साथ-साथ अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएॅं संचालित कर देश-प्रदेश और शहर के सभी जरूरतमंदों एवं पात्रों को लाभ पहुॅंचाने का कार्य कर रहे हैं। आज उनके मार्गदर्शन में मिशन नगरोदय कार्यक्रम के अंतर्गत 21 हजार करोड़ के विकास कार्यो एवं हितलाभ का वितरण करने के साथ आज मय गौरवांवित महसूस कर रहा हॅूं कि हम सब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में प्रदेश के 411 शहरों को विकसित करने का कार्य कर रहे हैं।
उनके प्रेरणाश्रोत से ही आज 66 लाख शहरी छात्र-छात्राओं को मूंगदाल का वितरण भी किया गया है। जिसमें जबलपुर के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के सैंकड़ों छात्र-छात्रों को 10 किलों एवं 15 किलो मूंगदाल के पैकेट मंच से वितरण किये गए।
उपरोक्त विचार मिशन नगरोदय कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चैहान के द्वारा कुशाभाउ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेशन सेन्टर भोपाल से व्यक्त किया गया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश के 411 शहरों में रहने वाले सम्मानीय नागरिकों को अनेकोें विकास कार्यो की सौगात प्रदान की।
इसके उपरांत मिशन नगरोदय के अंतर्गत मानस भवन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोपाल भार्गव के द्वारा जबलपुर संस्कारधानी के नागरिकों को भी अनेक विकास कार्यो की सौगातें दी। उन्होंने आज अमृत योजना में 8 कार्यो 216.14 करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण सहित 927.70 करोड़ की लागत से 6 कार्यो के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अंतर्गत 121.03 रूपये की लागत के 9 विकास कार्यो का लोकार्पण और 175.90 करोड़ रूपये की लागत से 20 विकास कार्यो का भूमिपूजन कर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, पी.एम. स्वनिधि योजना के सैंकड़ों हितग्राहियों को लाभ वितरण के रूप में चेक प्रदान किये गए।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज संस्कारधानी जबलपुर के लिए सौगात का दिन है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की मंशा और गरीबों के प्रति संवेदनशीलता का जिक्र करते हुए 21 हजार करोड़ के विकास कार्यो एवं हितलाभ वितरण के साथ 66 लाख छात्र-छात्राओं को पौष्टिकता के लिए मूंगदाल की सौगात देने के लिए हृदय आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य की सरकार गरीबों के प्रति समर्पित है। उन्होंने मानस भवन में आयोजित भव्य समारोह के दौरान यह भी घोषणा की कि शहर के सभी पात्र हितग्राहियों को पक्के आवास की सौगात प्रदान की जायेगी। प्रभारी मंत्री श्री भार्गव ने आज जिन हितग्राहियों को लाभ वितरण हुआ उन सभी को शुभकामनाएॅं एवं बधाई भी दी और जबलपुर शहर में हो रहे बड़े पैमाने पर विकास कार्यो की सराहना भी की।
इसके पूर्व केन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री अशोक ईश्वरदास रोहाणी के द्वारा स्वागत भाषण देते हुए कहा गया कि आज का दिन ऐतिहासिक एवं शहर विकास का दिन है। इसके लिए उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मानस भवन के प्रेक्षागृह में हितलाभ प्राप्त करने उपस्थित सभी जनसमूहों एवं हितग्राहियों को शुभकामनाएॅं दी।
इस मौके पर आज मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री डाॅं. जितेन्द्र जामदार, विधायक श्री सुशील तिवारी इन्दू, नगर अध्यक्ष जी.एस. ठाकुर, पूर्व महापौर प्रभात साहू, डाॅं. श्रीमती स्वाती सदानंद गोडबोले, पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री हरेन्द्र सिंह जीत बब्बू, पदाधिकारियों में मुख्य रूप से श्री रानू तिवारी, पं. राममूर्ति मिश्रा, आशीष दुबे, अखिलेश जैन, अभिलाश पाण्डे, रत्नेश सोनकर, रजनीश यादव, पंकज दुबे, जयसचदेवा, अभय सिंह ठाकुर, श्रीराम शुक्ला, नवीन रिछारिया, मनप्रीत सिंह आनंद, शशिकांत सोनी, अमर मिश्रा, वीरेन्द्र सोनकर, विनोद चैधरी, राजकुमार पटैल, रोहित जैन, श्रीमती संतोषी ठाकुर, चित्रकांत शर्मा, आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर सभी सम्मानीय अतिथियों के द्वारा किया गया, इसके उपरांत गणेश वंदना, एवं वंदेमातरम गीत का भी आयोजन हुआ जिसमें सभी लोग पंक्ति में खड़े होकर वंदेमातरम का गायन किया। इसके बाद कलेक्टर डाॅं. इलैयाराजा टी ने प्रस्तावना उद्बोधन में शहर के विकास कार्यो के लोकार्पण एवं प्रस्तावित विकास कार्यो के भूमिपूजन तथा हितग्राहियों के हितलाभ वितरण के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में प्रधानमंत्री आवास योजना, पी.एम. स्वनिधि योजना, के साथ-साथ अन्य योजना के हितग्राहियों को चेक वितरण के उपरांत शहर के 18 स्वयं सेवी संस्थाओं जिनके द्वारा समाज हित में उल्लेखनीय कार्य किये गए उन्हें मंच पर सम्मानित किया गया।
प्रशासनिक अधिकारियों में इनकी भी रही महात्वपूर्ण भूमिका
अपर कलेक्टर शेर सिंह मीना, श्रीमती विमलेश सिंह, स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ. श्रीमती निधि सिंह राजपूत, प्रभारी आयुक्त महेश कुमार कोरी, उपायुक्त श्रीमती अंजू सिंह ठाकुर, मनोज श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री विजय वर्मा, खाद्य अधिकारी श्रीमती नूजहत बानो, सहायक यंत्री सुनील दुबे, संभागीय अधिकारी राकेश तिवारी, कार्यालय अधीक्षक दिलीप दुबे, स्मार्ट सिटी के प्रशासनिक अधिकारी रविराव, सहायक प्रशासनिक अधिकारी शैल्जा सुल्लेरे, आदि उपस्थित रहे।