
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंडला स्थित पुलिस ग्राउंड में 1261 करोड़ की लागत की 329 किलोमीटर की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद जबलपुर में सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करने के लिए वेटनरी कालेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक पौधा और स्मृति चिन्ह देकर किया केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का स्वागत किया। कुल 13 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास में से आठ परियोजनाएं जबलपुर जिले की हैं।