जबलपुरमध्य प्रदेश
जबलपुर शो रुम में चोरी : कैश काउंटर से 75 हजार सहित लेपटॉप ले उड़े शातिर चोर, सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही पुलिस

जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत यादव कॉलोनी मेन रोड में स्थित एक शोरुम का ताला तोड़कर शातिर चोर कैश काउंटर से नगदी 75 हजार सहित अन्य कीमती सामान लेकर ले उड़े। जिसके बाद शोरुम संचालक ने थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर, सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अंकित जैन पिता सुधीर कुमार जैन 35 साल ने बताया कि वह जय नगर यादव कॉलोनी का निवासी है। उसका शो रुम यादव कॉलोनी मेन रोड पर स्थित है। जिसका ताला तोड़कर चोर नगदी सहित 89 हजार का सामान पार कर, मौके से फरार हो गए। मुस्तैद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर, आरोपियों को दबोचने प्रयासरत है।