जबलपुर लोकायुक्त की कार्रवाई : महिला आईटीआई का लेखापाल और सफाई कर्मी 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जबलपुर, यशभारत। लोकायुक्त ने आज सोमवार को कार्रवाई करते हुए इंडियन कॉफ ी हाउस के पीछे महिला आईटीआई लेखापाल और सफाई कर्मी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। आरोपी एक मृतक कर्मचारी का जीआईएस का 1 लाख 25 हजार रुपये निकालने के एवज में 20 हजार रिश्वत की मांग कर रहे थे। पीडि़त की शिकायत के बाद लोकायुक्त ने रंग लगे हुए 10 हजार के नोटों की रिश्वत लेते दोनों को दबोच लिया। जिनसे पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार लोकायुक्त टीम ने बताया कि शुभम रैदास ने शिकायत देते हुए बताया कि उसके पिता किशन लाल रैदास का 7 दिसंबर 2022 को स्वर्गवास हो गया जो महिला आईटीआई जबलपुर में चपरासी के पद पर कार्यरत थे । जिनकी जीआईएस की राशि 1लाख 25हजार रुपये निकलना था । जिसके एवज में अकाउंटेंट प्रदीप पटेल महिला आईटीआई जबलपुर द्वारा 20हजार की रिश्वत की मांग की गई। शिकायत सत्यापन के बाद रिश्वत की प्रथम किस्त के तौर पर 10हजार आरोपी प्रदीप पटेल लेखापाल एवं सहआरोपी त्रिलोकी नाथ यादव को इंडियन कॉफ ी हाउस के पीछे जबलपुर कार बाजार 2 के सामने दीनदयाल चौक जबलपुर में रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। ट्रैप दल में निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक मंजू किरण तिर्की, निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।