जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
जबलपुर लार्डगंज में कपड़े की दुकान पर लगी भीषण आग लाखों का माल जलकर हुआ खाक

जबलपुर यश भारत।लार्डगंज श्याम बैंड की गली क्षेत्र में रविवार की रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक कपड़े की दुकान पर अचानक भीषण आग भभक उठी। आग की वजह से दुकान में रखा लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया। इस संबंध में क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि श्याम बैंड की गली में मुन्ना नायक घर में एक कपड़े की दुकान संचालित है जिसमें रात करीब 9:00 बजे अचानक आग भभक उठी जिसे देखते ही अफरा तफरी का माहौल मच गया आग को बुझाने का प्रयास क्षेत्रीय लोगों के साथ नगर निगम फायर ब्रिगेड द्वारा किया गया। बताया जा रहा है कि आग से दुकान में रखा करीब 4 से 5 लाख का सामान और कपड़े जलकर खाक हो गए। लोगों की मानें तो अगर समय रहते हुए आग पर काबू नहीं पाया जाता तो क्षेत्र में बहुत बड़ी अग्नि दुर्घटना हो सकती थी।