जबलपुर मेडिकल अस्पताल में पकड़ा गया शातिर दलालः एमआरआई सेंटर के पास ढूंढ रहा था ग्राहक

जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में सुरक्षा कर्मियों ने शातिर दलाल को दबोच लिया है। दलाल के द्वारा पिछले कई सालों से अपने गोरखधंधे को अंजाम दिया जा रहा था। शनिवार को मेडिकल सुरक्षा कर्मियों को सूचना मिली कि एमआरआई सेंटर के पास उक्त दलाल ग्राहक की इंतजार में खड़ा है। सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल घेराबंदी करते हुए उसे दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार सर्वेंट क्वाटर निवासी रौनी बाल्मीक पिता मुन्नालाल बाल्मीक काफी दिनों से मेडिकल अस्पताल में घूमकर मरीज के परिजनों से दलाली कर रहा था। 24 मार्च को वार्ड नंबर 20 से परिजनों ने शिकायत की एक युवक ने जल्दी इलाज के लिउ 1200 रूपए ले लिए हैं। पैसा लेने के बाद युवक नजर नहीं आ रहा है। मेडिकल सुरक्षा कर्मियों ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उक्त युवक की तालाश शुरू की तो युवक पुराना शातिर दलाल निकला।

3 बार पहले पकड़ा जा चुका है
मेडिकल सुरक्षा एजेंसी के विकास नायडू ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले उक्त दलाल 3 बार मेडिकल परिसर में पकड़ा जा चुका है बाबजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि युवक मरीजों के परिजनों को परेशान कर रहा है।