जबलपुर में 8वीं के छात्र का अपहरण : 3 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं लगा सुराग

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर के अनमोल नगर गली नम्बर एक में रहने वाला 13 वर्षीय आठवीं का छात्र रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया। स्वजन ने पहले तलाश की, लेकिन पता नहीं लगने पर थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने मामले में प्रलोभन देकर अपहरण का प्रकरण दर्ज कर लिया है। जिसके बाद पुलिस लगातार जगह-जगह दबिश दे रही है। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि किशोर रीवा का निवासी है। करीब तीन दिन बीत जाने के बाद भी किशोर का पता नहीं चल सका है, लिहाजा पुलिस रीवा पुलिस के भी संपर्क में है।
गोहलपुर पुलिस ने बताया कि मूलत: रीवा के नई गढ़ी में रहने वाले अरुण पटेल का बेटा श्रेयांश पटेल (13) पिछले दो सालों से अनमोल नगर गली नंबर एक में रहने वाले चाचा अनिल पटेल के यहां रह रहा था। वह कक्षा आठवीं का छात्र है। रोजाना की तरह वह आठ दिसम्बर की सुबह घर से स्कूल के लिए निकला, लेकिन निधाज़्रित समय पर वह वापस नहीं आया। घर न लौटने पर अनिल को चिंता हुई। वह स्कूल पहुंचा, तो वहां श्रेयांश नहीं मिला। वहीं अनिल ने श्रेयांश के दोस्तों से भी बातचीत की और रीवा भी फोन लगाया, लेकिन श्रेयांश की कोई जानकारी नहीं लगी। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी की मदद से श्रेयांश की तलाश की जा रही है।