जबलपुरमध्य प्रदेश
जबलपुर में 75 साल के वृद्ध के साथ 59 हजार की जालसाजी: दादा चिंता न करो मैं निकाल देता हूं पैसा

जबलपुर, यशभारत। अधारताल में 75 साल के वृद्ध के साथ जालसाजी का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत पर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
अधारताल थाने में अशोक नगर निवासी ज्ञान प्रसाद खरे 75 वर्षीय ने बताया कि रोजाना की तरह 23 नवंबर को भी घूमने निकला था। इलाहाबाद बैंक एटीएम पहुंचकर एटीएम से पैसा निकालने पहुंचा तो पहले से वहां खड़े एक युवक ने पहले पैसे निकालने को कहा लेकिन जब एटीएम कार्ड मशीन में डाला तो पैसे नहीं निकलें। बाद में पास खड़े युवक ने कहा दादा आप हटो मैं आपके पैसे निकाल देता हूं। इसके बाद वह घर पहुंचा तो उसके मोबाइल में खाते से 59 हजार रूपए निकाले जाने का मैसेज आया जबकि उसने इतने पैसे नहीं निकाले थे। पुलिस ने जालसाज युवक की तालाश शुरू कर प्रकरण को जांच में लिया।