जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर में 4 थानों की पुलिस परेशान थी 3 चोर से: क्राइम ब्रांच-माढ़ोताल पुलिस के हाथ लगे चोर, कई चोरियों का खुलासा

जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल, भेड़ाघाट, विजय नगर और मदनमहल के क्षेत्रों में कई चोरियां और अपराध करने के बाद खुलेआम घूम रहे 3 शातिर चोरों को पुलिस ने दबोच लिया है। चोरों में दो सगे भाई है जबकि एक दोस्त है और इनके द्वारा कई सालो से चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। बीते दिनों माढ़ोताल क्षेत्र में भी चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए 3 चोर प्लानिंग कर रहे थे इसकी भनक क्राइम ब्रांच और माढ़ोताल पुलिस को लग गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को गिरफ्तार किया।

थाना प्रभारी माढोताल रीना पांडे शर्मा ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में ग्रीन सिटी रहवासी कॉलोनी में घूम रहे है कहीं भी चोरी की घटना घटित कर सकते हैं। सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं थाना माढ़ोताल पुलिस द्वारा ग्रीन सिटी के पास दबिश दी गई तो 03 व्यक्ति जो पुलिस को देखकर कचरा प्लांट तरफ भागने लगे, घेराबंदी कर कचरा प्लांट के पास तीनों व्यक्तियों को पकड़ा गया। तीनों ने नाम पता पूछने पर अपने नाम अकुंश उर्फ अंशुल बर्मन पिता गोविंद प्रसाद बर्मन उम्र 23 वर्ष एवं अमर उर्फ अमृत बर्मन पिता गोविंद प्रसाद बर्मन उम्र 34 वर्ष दोनों निवासी बजरंग नगर दुर्गा स्वीट्स के पीछे थाना माढ़ोताल तथा अजय उर्फ गणेश पिता धन्नू लाल उर्फ धनीराम पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम अमखेरा थाना गोहलपुर बताये ।

7fe53f68 33ac 4fdd 8b4c de98698f8223

पकड़े गए तीनों व्यक्तियों से रहवासी कॉलोनी में घूमने एवं पुलिस को देखकर भागने का कारण पूछा जो सतोषप्रद जवाब नहीं दिये, तीनों को थाने लाकर सघन पूछताछ की गयी तो थाना माढ़ोताल, थाना विजय नगर, थाना मदन महल, थाना भेड़ाघाट क्षेत्रांतर्गत मोटर साईकिले चोरी करना एवं नकबजनी की घटनायें कारित करना स्वीकार किये।

गिरफ्तार किये गए आरोपियों की निशादेही पर चुराये हुये 70 ग्राम वजनी सोने के जेवर, 530 ग्राम चांदी के जेवर , 01 एलईडी टीव्ही, 01 सैमसंग कंपनी का टचस्कीन मोबाइल, मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 20 एनटी 5271, एमपी 49 बी.ए. 0916, मोटर सायकिल क्रमंाक एमपी 20 एन.एफ. 8101 तथा बेनटेक्स के जेवरात कुल कीमती लगभग 7 लाख रूपये के जप्त करते हुये तीनों आरोपियों को पंजीबद्ध प्रकरणों में विधिवत गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि तीनों आरोपी के विरूद्ध पूर्व सेें थाना माढ़ोताल, गढ़ा, खितौला, गोसलपुर में अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी अंकुश बर्मन का थाना गोसलपुर में वर्ष 2015 से स्थाई वांरट लंबित था जिसमें भी विधिवत गिरफ्तारी की गयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App