जबलपुरमध्य प्रदेश
जबलपुर में होने वाली थी गैंगवार : कुख्यात गैंग के 2 गुर्गों को पुलिस ने देशी पिस्टल, कट्टा, 8 कारतूस के साथ दबोचा

जबलपुर, यशभारत। थाना संजीवनीनगर की टीम ने घेराबंदी कर 2 आरोपियों को दबोचकर , देशी 1 पिस्टल, 1 कट्टा, 8 कारतूस तथा बाइक जब्त की है। बताया जा रहा है कि आरोपी कुख्यात गंैग के गुर्गे है जो गैंगवार करने खड़े ही थे कि तभी मुस्तैद पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि 2 युवक बिना नम्बर की पल्सर बाइक में बहदन पुल रेल्वे ट्रेक के पास लिंक रोड में कोई अपराध करने की नीयत से खड़े हैं। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर विनय साहनी 22 वर्ष निवासी पटेलनगर तथा मंगल चौधरी 21 वर्ष निवासी आश्रम दर्शनी थाना सिहोरा को दबोचकर शस्त्र जब्त किए है।