जबलपुर में हनुमानताल से गायब मासूम अधारताल में मिलाः एक दिन पहले परिवार से नाराज होकर चला गया था

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल के पचकुईयां में एक 12 वर्षीय बालक घर से नाराज होकर चला गया था, लेकिन लौटते वक्त रास्ता ही भूल गया और शहर में भटकता रहा। वहीं, बालक के घर से जाने के बाद परिजनों ने यहांवहां बहुत खेाजबीन की, लेकिन जब बालक का कहीं सुराग नहीं मिला तो थकहार कर थाने में शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बालक को अधारताल में तलाश कर, परिनजों के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हसीना बेगम ने थाने पहुंचकर बताया कि वह पचकुंइयां की निवासी है। उसका 12 वर्षीय बालक अमीन पिता सरबर घर से बिना बताए कहीं चला गया। जिसके बाद उन्होंने पड़ोस और रिश्तेदारी में पूछताछ की। लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल टीम गठित कर बालक को खोजने जुट गयी। यहीं नहीं, पूरे जिले के थानों में बालक की फोटो भेजी गयी। जिसके बाद थाना अधारताल की पुलिस ने बालक को दस्तयाब कर लिया। जिसे परिजनों को सौंपा गया।