जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर में सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग होकर महिला ने किया विषपान

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर, सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग होकर एक महिला ने विषपान कर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना मंगलवार रात कटरा आधारताल की है। महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर दो सूदखोरों को गिरफ्तार कर लिया है। फरार तीसरे सूदखोर को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। विषपान करने वाली महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। आधारताल थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने बताया कि खेरमाई मंदिर के समीप कटरा निवासी पूनम रैकवार ने घटना की एफआइआर दर्ज कराई। पूनम ने बताया कि उसकी मां उमा रैकवार ने करीब एक साल पहले मानसरोवर कालोनी अधारताल निवासी सपना प्रजापति से 50 हजार रुपये ब्याज पर उधार लिए थे। और पैसे की आवश्यकता होने पर उमा ने सपना के रिश्तेदार काकुल प्रजापति से भी 30 हजार रुपये उधार लिए थे। दोनों उससे 10-10 फीसद की दर से मासिक ब्याज वसूल रहे थे। रकम वसूली का कार्य फूटाताल निवासी जितेंद्र उर्फ गोवर्धन कश्यप करता था।

म पटकने व बेइज्जत करने की धमकी : कर्जदार उमा ने दोनों सूदखोरों को ब्याज सहित करीब ढाई लाख रुपये चुकाए थे। इस बीच 10 जनवरी को जितेंद्र उसके घर पहुंचा। उसने कहा कि काकुल प्रजापति से लिए कर्ज की किस्त उसे चाहिए। वरना वह उसके घर में बम पटकवा देगा। पूरे परिवार का जीना हराम कर देगा। 11 जनवरी को सूदखोर सपना उसके घर पहुंची। उसने कहा कि दिए गए कर्ज के बदले अब भी डेढ़ लाख रुपये बकाया है। रकम न मिलने पर वह पूरे मोहल्ले में बेइज्जती कर देगी। सपना ने कहा कि मकान गिरवी रखो अथवा बेचो, उसे पैसे से मतलब है। उमा ने समझाने का प्रयास किया कि वह 50 हजार कर्ज के बदले उसे (सपना को) डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा रकम दे चुकी है। काकुल भी 70 हजार रुपये से ज्यादा रकम वसूल चुका है। फिर भी बकाया कर्ज वह धीरे-धीरे चुका देगी। जितेंद्र व सपना की धमकियाें से परेशान होकर उमा ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button