जबलपुर में सीएम शिवराज सिंह चौहान का ऐलान: मध्यप्रदेश में मासूमों के साथ दुराचार करने वालों को फांसी दी जाएगी

जबलपुर, यशभारत। मानस भवन में जस्टिस जेएस वर्मा स्मृति व्याख्यानमाला में शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में मासूमों के साथ दुराचार करने वालों को फांसी दी जाएगी। विधानसभा में इसका एक विधयेक पास किया गया। सीएम ने जस्टिस जेएस वर्मा को याद करते हुए उन्हें प्रणाम कर कहा कि जस्टिस का नाम सुनते ही मप्र का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है, और न्याय जगत गर्व से भर जाता है। सीएम ने कहा कि जस्टिस श्री वर्मा के फैसले देश भूल नहीं सकता है। 1997 में महिलाओं के गौरव पूर्ण जीवन जीने के लिए एक बड़ा फैसला आया था।
बिशाखा केस के दौरान आया था, जिसमें कामकाजी महिलाओं के प्रति यौन उत्पीडऩ रोकने के लिए,एक गाइड लाइन आई थी जिसे बिशाखा गाइड लाइन लागू की गई। जस्टिस वर्मा ने देश निर्भया कलंक को धोने के और ऐसी घटनाओं की पुनराव़त्ति न हो । उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। 1912 में निर्भया कांड ने पूरे देश को झकझोंर करके रख दिया था क्रिमिनल लॉ संशोधन में करने के लिए एक पैनल गठित की जिसे वर्मा के नाम से जाना जाता है।
मुख्यमंत्री ने भोपाल बस में बच्ची के साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए कि मासूम के साथ दुराचार किया गया तो निंदनीय है। सीएम ने कहा कि मासूम के साथ जो घटनाएं घटित होती है उसमें सबसे ज्यादा आरोपी उनके परिचित निकलता है। मासूमों के साथ दुराचार करने वाले को तत्परता से सजा मिले और उन्हें फांसी हो इसके लिए मप्र विधानसभा में इस प्रस्ताव पारित किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि कठोर कार्रवाई नहीं होगी तब तक लोगों में डर नहीं रहेगा। आखिरी में सीएम ने हिंदी को बढ़ावा देने के लिए कहा कि जब सभी देश अपनी-अपनी भाषा का इस्तेमाल करते हैं तो हम क्यों नहीं अपनी मातृभाषा इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।