इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर में शिव के मंथन पर कमलनाथ का तंजःजनता सब जान चुकी अब कोई भ्रम नहीं

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर, यशभारत। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान और उनके मंत्रीमण्डल का पचमढ़ी में चला दो दिन के मंथन कार्यक्रम को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तंज कसा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने जबलपुर प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की जनता सब जान चुकी है अब कोई मंथन में नहीं आएगी। भाजपा की कथनी और करनी के बारे में जनता को बताने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि व्यापंम का दूसरा भ्रष्टाचार उजागर होगा। भाजपा सरकार भ्रष्टाचार की सरकार है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि माफिया दमन अभियान कांग्रेस सरकार ने शुरू किया था जिसका नाम शुद्व का युद्व था। मैं चाहता था कि मप्र की पहचान माफिया-मिलावट से न हो प्रदेश की पहचान विश्वास से हो। आज निवेश क्यों नहीं आ रहा है जब मैंने निवेशकों को बुलाया तो उनका कहना था कि मध्यप्रदेश में बगैर कुछ दिए काम ही नहीं होता है।

3622 copy

रोजगार दिवस मानना सिर्फ दिखावा

भाजपा के रोजगार दिवस मनाए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा इसकी आड़ में पैसा खर्च करेगी और जनता को मूर्ख बनाएगी। भाजपा के पास पैसों की कमी नहीं है लेकिन फिर भी बीजेपी के नेता नाटक कर रहे हैं, मंथन से कुछ नहीं होगा, भाजपा सिर्फ इवेंट वाली राजनीति कर रही है।

3220

उत्तरप्रदेश में संगठन नहीं था उत्तराखंड में हारे चिंतन करेंगे

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि उत्तरप्रदेश सहित अन्य विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को हार मिली है। उत्तरप्रदेश में हमारा संगठन नहीं था लेकिन उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में क्यों हारे इसका चिंतन किया जा रहा है। संगठन को मजबूत करने के लिए मंथन जारी है।

1230 copy

नाम बदलने से योजना नहीं चलती

भाजपा नाम बदलकर योजना संचालित कर रही है सिर्फ कागजों में योजनाएं चल रही है। इंदिरा आवास योजना कांग्रेस की देन है जिसे भाजपा ने प्रधानमंत्री आवास योजना कर दिया है। बाबजूद लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। नाम बदलकर योजनाएं चल रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button