जबलपुर में शराब पीकर मेट्रो बस चला रहे ड्राइवर का वीडियो वायरल

जबलपुर। मेट्रो बसों में सफर करना भी अब खतरे से खाली नहीं रह गया। क्योंकि मेट्रो के ड्राइवर भी अब शराब पीकर मेट्रो बसें चलाने लगे हैं। रांझी-मोहनिया रूट पर एक ऐसे ही मेट्रो बस के शराबी ड्राइवर की करतूत कैमरे में कैद हुई है। जिसमें ड्राइवर ने पहले मोहनिया स्थित देशी शराब दुकान में शराब पी और फिर दिलेरी से बस स्टार्ट कर ले गया। शराब पीकर मेट्रो चलाने का ये तेजी से वीडियो वायरल हो गया।
एक भी सवाल का नहीं दिया जबाव: बताया जाता है कि बुधवार को करीब ढाई बजे मेट्रो बस क्रंमाक एमपी 20 पीए 0721 का ड्राइवर ने मोहनिया स्थित देशी शराब दुकान में बस खड़ी और शराब दुकान के बाजू से लगे वाटर कूलर की आड़ में शराब पी। इसके बाद ड्राइवर, कंडेक्टर मेट्रो में चढ़े और बस स्टार्ट कर चले गए। ड्राइवर की पूरी करतूत एक जागरूक नागरिक ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर ली। इस दौरान नागरिक ने ड्राइवर से कई सवाल भी किए लेकिन ड्राइवर ने एक सवाल का भी जबाव नही दिया।
रांझी-मोहनिया रूट पर चलती है मेट्रो: बताया जाता है कि उक्त मेट्रो बस मदर टेरेसा विजय नगर नगर होकर रांझी-बड़ा पत्थर से मोहनिया रूट पर चलती है। जो अक्सर यात्रियों से भरी रहती है। क्योंकि जबलपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड द्वारा जब से रांझी -मोहनिया रूट पर मेट्रो बस चलाई जाने लगी है तब से लोग मेट्रो का सफर करना ही पंसद कर रहे हैं।
रोजाना करीब आठ सौ से ज्यादा यात्री इस रूट पर सफर करते हैं। लेकिन जिस तरह ड्राइवर शराब पीकर मेट्रो का चलाते हुए यात्रियों की जान से खिलवाड़ कर रहे है उससे मेट्रो बसों से भी लोग परहेज करने लगेंगे।