जबलपुर में वैन से बरामद हुई 3 लाख की अवैध शराब : माढ़ोताल पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा, पूछताछ जारी

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर में क्राइम ब्रांच और माढ़ोताल पुलिस ने बाहर से शहर में खपाने के लिए लाई गई करीब तीन लाख की अंग्रेजी अवैध शराब को जब्त कर, दो आरोपियों को दबोच लिया है। आरोपी कटंगी रोड में वैन से शराब ढोते हुए शहर के अन्य उपनगरीय क्षेत्रों में खुलेआम सप्लाई कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों के विषय में पूछताछ कर रही है।
एएसपी संजय अग्रवाल ने मामले की जानकारी लेते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि रिछाई निवासी युवक अवैध मात्रा में अंग्र्रजी शराब का स्टाक रखा है।
जिसके बाद दबिश देकर रामसिंग उर्फ उमाशंकर राय पिता स्व. केशव प्रसाद राय 46 वर्ष निवासी रिछाई व अजय ठाकुर को दबोचकर 15 पेटी अवैध शराब जब्त की गई है। पुलिस ने इस दौरान आरोपियों की वैन क्रमांक एमपी 20 बीए 0733 को जब्त कर कार्रवाई को अंजाम दिया। इसी प्रकार हनुमानताल में भी पुलिस ने कार्रवाई कर अवैध शराब जब्त की है।