जबलपुर में विवाहिता से गैंगरेप : निर्माणाधीन मकान में ले जाकर बारी-बारी से किया दुष्कर्म, रोते हुए थाने पहुंची पीडि़ता

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर के नेशनल कॉलोनी में एक विवाहिता के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जिसके बाद पुलिस महकमें में हड़कंप की स्थिति है। दोनों आरोपी पहले तो विवाहिता को बहाना बनाकर निर्माणाधीन बिल्डिंग तक ले गए और फिर बारी-बारी से अपने मंसूबों को अंजाम देने के बाद मौके पर पीडि़ता को छोड़कर भाग गए। जिसके बाद जैसे-तैसे पीडि़ता अपने घर पहुंची और परिजनों के साथ थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर, सरगर्मी से फरार आरोपियों को तलाश करने में जुटी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 24 वर्षीय महिला ने शिकायत में बताया कि वह बेलबाग की निवासी है। 16 जून 2022 को सोनू चौधरी और उसका एक अन्य साथी आया और उसे बहलाकर नेशनल कॉलोनी के निर्माणाधीन मकान में ले गया। वह दोनों के मंसूबे भांप पाती उसके पहले ही आरोपियों ने उसका मुंह दबाकर अंदर ले गए। जहां उसके साथ अभद्रता की। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के बाद आरोपियों को तलाश करने जगह-जगह दबिश दे रही है।