जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
जबलपुर में लोकायुक्त के नए एसपी संजय साहू

जबलपुर। सरकारी कामकाज में भ्रष्टाचार के खिलाफ योजना बनाकर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। उक्त बातें जबलपुर में लोकायुक्त के नए एसपी संजय साहू ने सोमवार को पदभार संभालने के दौरान कही। उन्होंने उज्जैन स्थानांतरित लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा से पदभार ग्रहण किया। विदित हो कि संजय साहू पूर्व में जबलपुर में सीएसपी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद की जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके हैं। एसपी साहू ने कहा कि दर्ज प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण कराते हुए भ्रष्टाचार के आरोपितों को कोर्ट से सजा दिलाने के प्रयास किए जाएंगे।