जबलपुरमध्य प्रदेश
जबलपुर में लाखों के गहने चोरी : सोते रह गया मकान मालिक, सुबह उठकर देखा तो रह गए सन्न

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल के सिंधी कैेंप में घर की ऊपरी मंजिल में सो रहे मकान मालिक के ग्राउंड फ्लोप के कमरों में चोरी हो गई। चोर लाखों के जेवरात पार कर फुर्र हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि बबलू अहिरवार 45 वर्ष निवासी सिंधी कैम्प बाबाटोला ने बताया कि वह वह पल्लेदारी का काम करता है । देर रात अपने परिवार के साथ घर के उपर वाले कमरे में सो गया था । सुवह 6 बजे सोकर उठा देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा था आलमारी का लॉकर भी टूटा था जिसमें सोने की एक जोड़ी झुमकी, मंगलसूत्र,, चांदी का एक बे्रसलेट एवं नगदी रूपये गायब थे।