जबलपुर में रादुविवि क्लर्क के साथ 27 लाख की धोखाधड़ी : लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी का सहारा लेकर ठगों ने दिया था 50 लाख की लॉटरी का लालच

जबलपुर, यशभारत। रानी दुर्गावति विश्वविद्यालय के क्लर्क के साथ 27 लाख रुपये की धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महाठगों ने क्लर्क की लाइफ इंश्योरेंस को फिर से चालू करने के एवज में 50 लाख की लॉटरी का लालच दिया था। जिसके बाद क्लर्क ने तीन खातों में रुपये ट्रांसफर कर दिए। लेकिन उसके बाद आरोपियों ने अपना नंबर बंद कर दिया। जिसके बाद पीडि़त ने गोरखपुर थाने में शिकायत की। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला कायम कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रादुविवि में क्लर्क के पद पर पदस्थ रवि शंकर तिवारी 57 साल ने कोविड काल में अपनी एचडीएफसी लाइन इंश्योरेंस कंटीन्यू नहीं रख पाए थे।
कहा- ऑफर में आपका नाम आ गया है
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पूरी योजना बनाकर क्लर्क के साथ धोखाधड़ी की है। पहले तो उन्होंने क्लर्क को फोन किया कि अगर वह अपनी लाइफ इंश्योरेंस फिर से चालू करते है तो उनके नाम ऑफर निकला है। जिसमें उन्हें पचास लाख का इनाम दिया जाएगा।
तीन खातों में रुपये किए ट्रांसफर
आरोपियों के झांसे में आकर क्लर्क ने पूरी जानकारी ली और संतुष्ठ होने के बाद उनके दिए हुए तीन खातोंं में 27 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। लेकिन रुपये ट्रांसफर होते ही आरोपियों ने फोन बंद कर दिया। जिसके बाद क्लर्क ने कंपनी में पता किया, लेकिन जब इंश्योरेंस कंपनी ने ऐसे किसी भी ऑफर से इंकार किया तब कहीं जाकर धोखाधड़ी का पता चला। जिसके बाद पुलिस ने जांचोपरांत मामला कायम कर, आरोपियों को तलाश करने में जुटी है।