जबलपुर में युवती से दुष्कर्म : 3 साल से कर रहा था दैहिक शोषण, फरार आरोपी को पुलिस ने दबोचा

जबलपुर, यशभारत। अधारताल के महाराजपुर में दुष्कर्म का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां आरोपी ने पहले तो युवती को अपने प्रेम के जाल में फांसा और फिर लगातार उसका तीन सालों तक दैहिक शोषण करता रहा। थाने पहुंची पीडि़ता की शिकायत पर मुस्तैद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर, आरोपी को घेराबंदी कर दबोच लिया।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 23 वर्षीय युवती ने परिजनों सहित थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले आरोपी ने विवाह कर लेने का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए और तीन सालों तक मनमर्जी करता रहा। जब भी उसने विवाह कर लेने की बात कही तो आरोपी परिजनों की रजामंदी लेने के नाम पर बात को हमेशा टालता रहा।
किसी और से करूंगा विवाह
जानकारी अनुसार पीडि़ता ने जब विवाह के लिए दबाव डाला तो आरोपी साफ मुकर गया। इतना ही नहीं युवती से आरोपी ने यहां तक कह दिया कि अब वह उससे कभी भी विवाह नहीं कर सकता। जिसके बाद पीडि़ता ने एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को दबोच लिया। जिसे जेल भेज दिया गया है।