जबलपुर में युवक की नृशंस हत्या का मामला : उलझी पुलिस, दर्जनों संदिग्धों से पूछताछ जारी

जबलपुर, यशभारत। तिलवारा थाना अंतर्गत युवक के हुए अंधे कत्ल का पुलिस के पास फिलहाल कोई सुराग नहीं है। मामले की छानबीन करते हुए पुलिस ने दर्जनों संदिग्धों से पूछताछ की है। वहीं, मृतक युवक के परिजनों द्वारा भी फिलहाल कुछ नहीं बताया जा रहा है, जिससे पुलिस को जांच की दिशा मिल सके। पुलिस फिलहाल पहले को सुलझाने प्रयासरत है।
तिलवारा थाना के सगाड़ा मार्ग के पास स्थित खाली मैदान में खून से सना शव पड़ा हुआ मिला था। जिसके बाद एएसपी क्राइम समर वर्मा, सीएसपी शशांक सहित टीआई मौके पर पहुंचे। शव के पास में एक स्कूटी खड़ी थी। पुलिस ने गाड़ी का नंबर ट्रेस किया तो पता चला कि गाड़ी नीरज लोधी की है। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी तो उन्होंने बताया कि नीरज कल शाम से लापता था।थाना प्रभारी तिलवारा आर.के झरिया ने बताया कि मृतक की उम्र तीस साल की है, जो कि खेती-किसानी किया करता था। कल शाम को अपनी स्कूटी से निकला था। मृतक के सिर और सीने में गंभीर चोटें है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भेजकर अज्ञात हत्यारों की तलाश में जुट गई है। मामले के बाद पुलिस मुख्य मार्ग के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।