जबलपुर में मां के सामने बेटी को पिलाया जहर : खाना नहीं परोसने पर पति हुआ आग बबूला

जबलपुर, यशभारत। पनागर के बिसैधी ग्राम में पति की बेरहम क्रूरता सामने आई है। ससुराल में सास के सामने ही उसकी बेटी को क्रूर पति ने जहर पिला दिया। विवाद का कारण मात्र खाना परोसे जाने पर हो रही लेट-लतीफी सामने आया है। पनागर पुलिस ने शिकायत पर मामले को जांच में लेते हुए आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। इधर पीडि़ता को जबलपुर मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 25 वर्षीय पीडि़ता ने बताया कि वह बिसैधी मोलाना वार्ड पनागर की निवासी है। दरमियानी रात उसका पति बल्लू केवट मायके आया । वह खाना परोस ही रही थी तभी वह गालीगलौच करने लगा और खाना परोसने की बात पर झगड़ पड़ा। उसने गालियां देने से मना किया तो जबरन वहीं पास में रखी हुई चूहा मार दबाई पिला दी ।
दामाद करता है मारपीट
पीडि़ता की माँ मीना केवट ने पुलिस को बताया कि दामाद बल्लू केवट बात-बात में झगड़ा करता है। रात में भोजन की छोटी सी बात पर बेटी को चूहामार दवा खिलाकर जान से मारने की कोशिश की। जिसके बाद बेटी की तबियत बिगडऩे लगी। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।