जबलपुर में महिला सटोरिया गिरफ्तार: आशा के कहने पर आमिर खान और रोनाल्ड लिखते थे सट्टा
गढ़ा पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई 4 सटोरियों के पास बरामद हुए 9 हजार 100 रूपए
जबलपुर, यशभारत। गढ़ा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने महिला सटोरिया सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आमिर खान और रोनाल्ड ने पुलिस को बताया कि महिला सटोरिया आशा के कहने पर कई सालों से सट्टा-पटटी लिख रहे हैं। कार्रवाई के दौरान एक आरोपी फरार हो गया। मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कायज़्वाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर / यातायात संजय कुमार अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा तुषार सिंह के मार्ग दर्शन में क्राइम ब्रांच एवं थाना गढा की टीम द्वारा एक महिला सहित 4 सटोरियों को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 9 हजार 100 रूपये जप्त किये गये है।
थाना प्रभारी गढा ने बताया कि बुधवार को क्राइम ब्राचं को सूचना मिली कि एकता चौक निवासी बल्लू केवट सट्टा खिलवाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है। सूचना पर तत्काल योजनाबद्ध तरीके से क्राईम ब्राचं एवं थाना गढा की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गयी जहॉ मुख्य सटोरिया बल्लू केवट भागने में सफल हो गया, सट्टे के अवैध व्यापार में लिप्त रोहणी उर्फ रोनाल्ड उम्र 32 वर्ष निवासी मेडिकल कालेज गढा, 2-आमिर खान उम्र 23 वर्ष निवासी बजरंग नगर गढा, 3-किशन रैकवार उम्र 28 वर्ष निवासी तिलहरी, 4-श्रीमति आशा केवट उम्र 35 वर्ष निवासी गंगा सागर तालाब के पास गढा को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ करने पर किशन ने सट्टा लिखना स्वीकार करते हुये बताया कि सट्टा लिखकर सट्टे की रकम आशा केवट को रखने के लिये देते थे। सटोरियों से नगद 9 हजार 100 तथा सट्टा पट्टी की रसीद बुक जप्त करते हुये सभी सटोरियों के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट एवं 109 भादवि के तहत कायज़्वाही करते हुये फरार मुख्य सटोरिये बल्लू केवट की सरगमीज़् से तलाश जारी है।