जबलपुर में ममता शर्मसार: सिविल लाइन के रेलवे कॉलोनी में मृत मिला नवजात
नाली में पड़ा देख क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना

जबलपुर, यशभारत। सिविल लाइन में इंसानियत को झकझोर देने वाली एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जिसे सुनकर शायद आप भी अपनी सांसें एक बार के लिए रोक लेंगे। दरअसल एक नवजात नाली में मृत अवस्था पाया गया। जिसने भी मृत नवजात को देखा तो यही कहा मां तो ऐसी नहीं होती है। ठंड में एक मासूम नवजात बच्चे को एक बैग में बेजान पड़ा देख कर हर कोई हक्का-बक्का रह गया. वहां पर मौजूद लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना पास की पुलिस को दी। नवजात शिशु की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रकरण को जांच में लिया।
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह सिविल लाइन स्थित रेलवे कॉलोनी में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया जब सुबह सुबह रेलवे कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने अपने घर के सामने नाली में एक नवजात बच्चे के शव को बहते देखा जिसके बाद महिला द्वारा तत्काल आस-पड़ोस के लोगों को जानकारी दी गई और फिर पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और इस पूरे मामले की जांच कर रही है जिसने भी यह रहस्य देखा उसकी रूह कांप गई और ऐसा घिनौना कृत्य करने वाले लोगों को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कही