
जबलपुर, यशभारत। दोपहर में जब सभी लोग अपने कामकाज में व्यस्त थे उस वक्त जबलपुर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि भूकंप की 10 किलोमीटर गहराई और 80.36 किलोमीटर लंबाई मापी गई है।
भूकंप केंद्र दिल्ली के जेएल गौतम ने यशभारत से चर्चा करते हुए बताया कि 20 जून को 1 बजकर 23 मिनट 15 सेकंड में भूकंप आने का अनुमान महसूस हुआ है। भूकंप का केंद्र जबलपुर था। हालांकि जो झटके महसूस हुए वह नार्मल थे जिसका किसी को एहसास नहीं हुआ होगा। भूकंप 3.4 मैग्नीटयूड दर्ज किया गया है।